बड़ा खेला! नीतीश कुमार को समर्थन देने पहुंचे ‘राजद’ के ये विधायक

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार को आज यानि सोमवार को होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले यहां व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों के बीच सदन में बहुमत हासिल करना है. फ्लोर टेस्ट से पहले से पटना में सियासी हलचल जारी है. विधानसभा अध्‍यक्ष अवध चौधरी को पद से हटाए जाने का संकल्‍प प्रस्‍ताव सदन में पास हुआ, कुर्सी से हटाए गए. उनके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव सदन में पारित हुआ. उन्‍होंने सभी सदस्‍यों का धन्‍यवाद दिया. उनके बाद उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने सदन का संचालन किया।

Advertisements

राजद का नहीं यहां तो जदयू का खेला ने खेला कर दिया। राजद के दो विधायक सोमवार को नीतीश कुमार का समर्थन करने विधानसभा पहुंचे. राजद से जीते शिवहर के विधायक चेतन आनंद और मोकामा विधायक नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में विधानसभा में बैठे नजर आए। उन दोनों के बगल में जदयू विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद रहे। वहीं विधानसभा में सूर्यगढ़ा से राजद विधायक प्रहलाद यादव के भी सत्ता पक्ष के करीब हो जाने की खबर है।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल