पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) आज छोटा सा प्रयास (पर्यावरण संरक्षण को समर्पित स्वयंसेवी संस्था) द्वारा वन्य महोत्सव के अवसर पर मौनसून महीने को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत् कंगनघाट पटना सिटी के मरीन ड्राइव लिंक रोड पर 30 से ज्यादा से ज्यादा नीम के पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर संस्था कर अध्यक्ष पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा ने बताया कि कंगन घाट मरीन ड्राइव लिंक रोड के दोनो लेन पर इस मौनसून महीने मे 500 सौ से ज्यादा नीम के पौधे का रोपण कर नीम कॉरीडोर बनाया जाएगा।
संस्था महासचिव कन्हाई पटेल ने लोगो को हरियाली हैं तो खुशहाली है और पेड़ लगाओ एसी हटाओ का संदेश दिया।
इस मौक़े पर पर्यावरणमित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा, कन्हाई पटेल, मिट्ठू, रवि अग्रवाल, संजीव झा, सूरज कुमार, कृष्णा पटेल समेत अन्य शामिल हुए ।