मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जोगता।मोहर्रम मनाने को लेकर जोगता थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज वर्मा एवं संचालन शकील अहमद ने की जोगता  थाना परिसर मे बुधवार को  मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक में मुहर्रम का त्योहार मिल -जुलकर भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्वक मनाने का  सभी ने निर्णय लिया बैठक मे शामिल शांति समिति के सदस्यो ने कहा कि अखाड़ा निकालने के संबंध में सरकार की ओर से जारी की गयी गाइडलाइंस  का हर हाल मे पालन किया जाना चाहिए . बैठक का  संचालन शकिल अहमद ने किया . मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान वरिष्ट काग्रेसी नेता भोला राम , सुरेश महतो , मोहन लाल नोनिया , इन्द्रदेव भुईयॉ , सुदर्शन सिंह , विकास सिंह , समाजवादी नेता केवी सहाय , अमजद हुसैन , मजहर अंसारी , निरज गुप्ता , सैया आलम , असगर मियां , मो नासिर , असमुद्धीन असारी , अनशरूल हक , सोवराती मियां , हबीब अंसारी , सुलतान अहमद , विजय भर , मो रियाज ,मुकेश गुप्ता पप्पू खान सहित अन्य शामिल थे .

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ