गौरीचक थाना में दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के गौरीचक थाना में मंगलवार को दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक में एक भी स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वयं शामिल नहीं हुए बल्कि जनप्रतिनिधियों के जगह उनके प्रतिनिधि ही मौजूद रहे. इसे लेकर कई तरह की चर्चा होती रही कि अधिकांश बार की हुई बैठकों में महिला जनप्रतिनिधि स्वयं नहीं मौजूद रहते हैं.

Advertisements

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों से कहा की पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा कहीं भी डीजे नहीं बजाया जाएगा. उन्होंने सभी पूजा समितियां से 2 दिनों के अंदर अपने लाइसेंस के लिए कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा है. साथी कहां के प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी डीजे नहीं बजाया जाना है और पूजा समिति अपने प्रतिमा का विसर्जन का रूट भी थाना में लिखित प्रस्तुत करेंगे.

Related posts

पटना शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन