गुरुपर्व को लेकर चौक थाना में शांति समिति की बैठक

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर चौक थाना शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष गौरीशंकर गुप्त के अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन शांति समिति के सदस्य राम जी योगेश ने किया। बैठक में गुरु पर्व को लेकर किस प्रकार सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम हो इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि शांति समिति के सदस्य एवं पुलिस पदाधिकारियों को गुरुद्वारा के अंदर श्रद्धालुओं एवं आने जाने वाले लोगों के साथ किसी तरह की कोई घटना ना घटित हो उसके लिए गुरुद्वारा परिसर में ही निगरानी हेतु शांति समिति के सदस्य एवं पुलिस पदाधिकारियों को एक रूम दिया जाए तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के लोग समन्वय करें इसका भी प्रस्ताव बैठक में रखा गया। बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब के प्रबंधक भी उपस्थित हुए।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने भी सहमति जताई और सदस्यों के भावनाओं से अवगत हुए बैठक में अपर थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार, अंजू सिंह, गोविंद कनोडिया, संजीव देवड़ा, लक्ष्मी नारायण साह, सुरेंद्र चौधरी, हरिमोहन यादव, प्रभात जयसवाल, प्रदीप काश, संजीव सिन्हा, मानस कपूर, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद शाखो, शरद कपूर, विनोद सिन्हा, नवीन रस्तोगी, संजय यादव, प्रहलाद यादव सहित कई शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे इस अवसर पर शांति समिति चौक थाना की ओर से थाना अध्यक्ष श्री गौरीशंकर गुप्त ने शांति समिति के सदस्य प्रभात जायसवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव