पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव दिनेश चंद्र व केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष बब्बन रावत ने शुक्रवार को पटनासिटी का दौरा कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वरा पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु दरबार में पहुंच गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गुरूद्वरा प्रबंधक कमिटी के द्वारा उनको सिरोपा भेंट कर आशीष प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रामजी योगेश और समाज सेविका अंजू सिंह को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोज सोनमान, योगेंद्र प्रसाद निराला, विनोद चंद्रवंशी, पप्पू कुमार, सेवादार समाज के त्रिलोक सिंह निषाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।