पटना के जिलाधिकारी का आदेश, स्कूल और कोचिंग के समय में बदलाव

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेगा ऐसी संभावना बन रही हैं। इनदिनों कड़ाके कि ठंड से राहत तो जरूर मिली हैं और तापमान में बढ़ोतरी होने से कनकनी भी घटी हैं। लेकिन फरवरी महिने में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस महिने में सामान्य से अधिक बारिश होने कि संभावना हैं। जिससे तापमान मे गिरावट भी आएगी। ऐसे में पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया हैं।

Advertisements

डीएम ने अपने आदेश में लिखा हैं कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। पटना जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 5 बजे के बाद पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। यह आदेश सोमवार यानी 05.02.2024 से लागू होगा और दिनांक 10.02.2024 तक प्रभावी रहेगा। वहीं मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश