पटना डीडीसी ने मनेर प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

मनेर(आनंद मोहन): नए साल में तमाम सरकारी योजनाओं का जायजा लेने पटना डीडीसी रिची पांडेय एवं दानापुर एसडीएम विनोद दुहन पटना से सटे मनेर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद पटना उप विकास आयुक्त( डीडीसी) रिची पांडेय एवं दानापुर एसडीएम विनोद दुहन ने सरकारी योजनाओं को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी की। मनेर प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय लोगों से भी बातचीत भी की। एवं उन लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता का काम पहले किया जाए एवं उनके साथ आदर पूर्वक व्यवहार करें। स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों से शिकायत किया कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में दलालों का जमवाड़ा रहता है , कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता है। पटना उप विकास आयुक्त ऋषि पांडे ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि जल्द से जल्द सात निश्चय सहित विभिन्न कार्यो का निपटारा करें. मौके पर दानापुर भूमि उप समाहर्ता रवि राकेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी संजय कुमार झा सज्जन सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Advertisements

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल