पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और अपराधियों को पकड़कर जेल भेज रही है, इसी क्रम में आज बहादुरपुर थाना की पुलिस ने कई मामलों में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी सनोवर खान ने बताया कि चोरी व शस्त्र अधिनियम में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी मामले में फरार आरोपित 26 वर्षीय अमन कुमार उर्फ रिशु, 31 वर्षीय मोचन मेहता उर्फ शिवनंदन पुलिस की पकड़ में है। तो इसके साथ ही शराब के धंधे में शामिल मोनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।