पटनासिटी : शीशा कारोबारी राजू जायसवाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार!

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): बहुचर्चित शीशा कारोबारी राजू जायसवाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि बीते 30 सितंबर 2021 की शाम चौक थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित 50 वर्षीय राजू जायसवाल के दफ्तर में अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू से रेतकर हत्या कर दिया था और मौके से इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस टीम मृतक की पत्नी अनिता जायसवाल के बयान पर मामला दर्ज किया और अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी और कई दिनों बाद पुलिस को सफलता हाथ लगते हुए एक आरोपी को चौक थाना क्षेत्र के कच्ची घाट से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष गौरी शंकर कुमार गुप्ता ने बताया की पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisements

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती