पाटलिपुत्रा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं बीबी आशिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने शिक्षक दिवस पर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया

फुलवारी शरीफ, अजीत। मंगलवार को पटना के एवं बीबी आशिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं पाटलिपुत्रा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए सचिव ई. लाडले अहमद ने विशिष्ट शिक्षकों को बधाई दी एवं उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की . उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को अपनी ओर से गुरु प्रणाम’ कहा. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति,महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि एक देश का निर्माण केवल ईटों से नहीं कर सकते बल्कि उस देश के युवाओ के मन मस्तिष्क का निर्माण करना होगा, तभी देश का निर्माण हो सकेगा.

Advertisements

सचिव ई० लाडले अहमद ने समारोह को सम्बोधित करते हु कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा युगों से रही है.गुरु के ज्ञान के बिना जीवन में अँधेरा है.इस अवसर पर पाटलिपुत्र टीचर ट्रेनिंग बीएड कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी . जिसमे कार्यक्रम में लिपि, खुशबू, नीतीश, सौरव ‘कुमार, गौतम कुमार, प्रियदर्शी, सागर मिश्रा, सिमरन आदि ने प्रमुखता से भाग लिया.वहीं बीबी आशिया बेगम टीचर्स ट्रेंनिंग बीएड कॉलेज में भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाया गया. जिसमे अभिषेक, सचिन, अहमद, साइस्ता, प्रियंका शर्मा, साक्षी, डिम्पल आदि ने अपना परफोर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया . गुरु महिमा पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक व्याख्यान, नृत्य, गीत एवं कविता पाठ की प्रस्तुति की . इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया .

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव