शारीरिक संबंध के लिए पार्टनर की अदला-बदली

तिरुअनंतपुरम(न्यूज़ क्राइम 24): (NTD) केरल पुलिस ने शारीरिक संबंधों के लिए पार्टनर्स की अदला-बदली करने के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कोट्टायम जिले में कारुकाचल पुलिस के समक्ष एक महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 25 से अधिक लोग निगरानी के दायरे में हैं और अगले कुछ दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।इन समूहों में 1,000 से ज्यादा युगल हैं जो महिलाओं की अदला-बदली कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपित राज्य के तीन अलग-अलग जिलों से हैं और पूरे राज्य से लोग इस रैकेट में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, समाज के उच्च वर्ग के कई लोग भी इस समूह का हिस्सा हैं। कोट्टायम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले लोग टेलीग्राम या मैसेंजर ग्रुप्स में शामिल होते हैं। फिर दो या तीन युगल समय-समय पर मुलाकातें करते हैं। इसके बाद महिलाओं की अदला-बदली की जाती है। समूह में शामिल पुरुष पैसे के लिए भी अपनी पत्नियों को शारीरिक संबंधों के लिए उपलब्ध कराते हैं। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि महिलाओं की अदला-बदली करने वाले समूह में शामिल लोगों का विवरण प्राप्त करने के लिए विस्तृत छानबीन जारी है। पुलिस पता लगा रही है कि क्या इन समूह के सदस्यों के किसी अन्य समूह के साथ संबंध हैं।

Advertisements

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या