पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव वही दोनो की हत्या पर अफसोस जताया

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): जाम सुप्रीमो पप्पू ने पटना सिटी के दौरा कर मेहंदी गंज इलाके में पहुंचे। जहां मृतक किसान संजीव उर्फ कक्कू और राजेश कुमार के पीड़ित परिवार से मिले। वही दोनो की हत्या पर अफसोस जताया। साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढस बढ़ाया । इस मौके पर पप्पू यादव ने बताया की बिहार में कोई सरकार हो सभी का माफियाओं से संबंध रहा है। पुलिस भी अपराधियों को संरक्षण दे रहे है।

Advertisements

जिसका सीधा उदाहरण है राजधानी में हो रहे हत्याएं। आज के यूथ स्मैक , सुलेसन,कोरेक्स जैसे नशा का आदि हो गए ,जो पांच हजार रुपए में सूटर बन कर हत्याएं कर रहे है । पप्पू यादव ने पटना SSP से बात कर इस कांड में सामिल लोगो की गिरफ्तार कर SPD ट्रायल चला कर फांसी जैसी सजा की मांग किया है । वही पप्पू यादव ने बताया की SSP का कहना है की इस कांड में सामिल सुटर चिन्हित कर लिया गया है और उनपर कानूनी करवाई की जाएगी।

Advertisements

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया