7 साल पहले पटना के मां अंबे ज्वेलर्स के मालिक की हत्या मामले में पंकज शर्मा बरी

पटना(अजीत यादव): सात साल पहले पटना के एजी कॉलोनी स्थित मां अंबे ज्वेलर्स में हुई फायरिंग में ज्वेलरी शॉप के मालिक की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पंकज शर्मा को पटना सिविल कोर्ट के एडीजे 13 की अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है.

इस मामले में कोर्ट से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पंकज शर्मा और उनके वकील ने बताया कि जुलाई 2015 में रंगदारी के मामले को लेकर एजी कॉलोनी स्थित मां अंबे ज्वेलर्स में गोलीबारी हुई थी.

Advertisements

जिसमें शॉप के मालिक की गोली लगने से मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत पुलिस ने पंकज शर्मा को झूठे फंसाया था, लेकिन उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था और आज उन्हें पूरे मामले से बाइज़्ज़त बरी कर दिया गया है.

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?