संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा पदाधिकारी संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन प्रखण्ड कार्यालय , पटना सदर सभावया मे सम्पन्न हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन प्रेमचन्द्र सिन्हा, महासचिव बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विक्रमा माँझी, जानकी रमण प्रसाद,अरुण कुमार चौधरी, अमरनाथ ठाकुर एवं नन्दजी राम आदि की उपस्थिति में 38 जिलों से आये प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के मौजूदगी में किया गया।

Advertisements

सम्मेलन में नई समिति का गणन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से श्री विक्रमा माँझी अध्यक्ष ! श्री सूरज प्रसाद महामंत्री श्री प्रेम- नाथ सिंह कार्यकारी महामंत्री एवं श्री जानकी रमण प्रसाद को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुने गये। उसके अलावा 5 संयुकमंत्री, 8 प्रमंडलीय मंत्री और 11 विशेष आमंत्रित सदस्यों का भी सर्वसम्मति से चुनाव हुआ ।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती