बाल विवाह के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): बाल व्यापार, गुमसुदा बच्चे, पोस्को एक्ट और बाल विवाह के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला किया गया आयोजन-
अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना का पत्र सं०-152/ ए०एच० टी०यू० दिनांक 21.04.2023 एवं पुलिस महानिरीक्षक, पूर्णियां क्षेत्र, पूर्णियां का ज्ञापांक-673/सा०प्र० दिनांक-21.04.2023 के अनुसार बचपन बचाओ आंदोलन एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फॉउण्डेशन (KSCF) के सहयोग से बिहार के सभी जिलों में दिनांक- 24.04.2023 से 15.05.2023 तक (a) Trafficking (b). Missing Children (c) POSCO एवं (d). Child Marriage विषय पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन निर्धारित है।

इसी क्रम में अररिया/किशनगंज जिला का प्रशिक्षण/कार्यशाला संयुक्त रूप से आज दिनांक- 25.04.2023 को अररिया जिला में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला समाहरणालय परिसर अररिया स्थित परमान सभागार में सम्पन हुआ। इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अररिया श्री अशोक कुमार सिंह ने की। उक्त कार्यशाला में श्री वाई पी सिंह Ex DY. S.P., श्री सुमित प्रकाश कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने प्रशिक्षण दिया। मंच संचालन जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने की।

Advertisements

कार्यशाला में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया श्री राम पुकार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज श्री अजीत प्रताप सिंह चौहान सहित अररिया और किशनगंज जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी/ सभी थानाध्यक्ष/ओ०पी० अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण इकाई से सीपीओ श्री बालवीर चंद, श्री विकास कुमार, तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक श्री साकेत श्रीवास्तव, प्रखंड समन्वयक श्री सुजीत ठाकुर, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज से श्री सोनू कुमार, श्री मुख्तार आलम, मो. केसर, श्री शिव शंकर एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई