एनडीए सरकार ही कर सकती है देश का विकास : नंदकिशोर

पटना(न्यूज क्राइम 24): भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ही देश के विकास की गति को कायम रख सकती है. देश के विकास और आम लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का होना जरूरी है।

श्री यादव ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश की जनता यूपीए सरकार के साथ-साथ कांग्रेस की रहमो करम वाली खिचड़ी सरकार भी देख चुकी है. कांग्रेस और उसके चेलों की खिचड़ी सरकार में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ। भ्रष्टाचारियों ने जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी जेबें भरी हैं। जनता की सुनने वाला कोई नहीं था. श्री यादव ने कहा कि 2014 से पहले दस साल तक ऐसी सरकार थी, जिसके नेतृत्व को कुछ भी बोलने के लिए पार्टी आलाकमान से इजाजत लेनी पड़ती थी. सरकार गूंगी थी और पीएम ‘मौनी महाराज’.

Advertisements

श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में राजनीति और जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं हुआ. लेकिन अँधेरा ज्यादा देर तक नहीं टिक सकता 7 . पीएम मोदी की सरकार बनी और देश में एक नई सुबह हुई. यह आशा की सुबह थी. देशवासियों को पीएम मोदी से बड़ी उम्मीदें थीं. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन पीएम मोदी ने हार नहीं मानी. पीएम मोदी देशवासियों की उम्मीदों पर खरे उतरे। श्री यादव ने कहा कि आज केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास और विश्वास की सरकार है. देशवासियों को पीएम मोदी पर गर्व और अटूट विश्वास है।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान