5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल!

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से बैग में रखे दो काले रंग के पॉलीथिन में 5 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त करने में सफलता पाई। इस संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 19 फरवरी,शुक्रवार को फुलकाहा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस रजि० BR 38W 8852 पर सवार बाइक चालक को रोक कर तलाशी ली,तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास बैग में दो पॉलिथीन में रखे 5 लीटर देसी चुलाई शराब पाया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। इसके साथ ही बाइक को भी जप्त कर लिया एवं उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements

गिरफ्तार हुआ व्यक्ति किन्नू पासवान,पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर पासवान, मधुरा दक्षिण, वार्ड संख्या 10, थाना नरपतगंज, जिला अररिया का निवासी बताया जाता है. गिरफ्तार व्यक्ति की कागजी कार्रवाई करते हुए आज शनिवार को फुलकाहा थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसकी जानकारी फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी ने दी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन