बलिया(संजय कुमार तिवारी): पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देशन में पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बांसडीहरोड को सफलता मिली है. थानाध्यक्ष बांसडीह रोड हमराहीयों के साथ देखभाल क्षेत्र मामूर थें कि एक व्यक्ति नवागांव की तरफ से अपने हाथ में एक झोला लटकाये हुए आता दिखाई दिया। नजदीक आने पर पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर जाने लगा कि संदेह होने पर उसे रुकने के लिये कहा गया तो भागने लगा। जिसको हमराही कर्मगण की मदद से पकड़ लिया गया। नाम तथा पता पूछने पर उसने अपना नाम गोपाल यादव पुत्र स्व दीन दयाल यादव निवासी गाजियापुर थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया बताया। जमा तलाशी ली गयी तो कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा मिला, इस सम्बन्ध में थाना बांसडीहरोड बलिया पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया गया।