गणतंत्र दिवस के अवसर पर 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा में कमांडेंट ने जवानों संग राष्ट्रीय झंडा फहराया

अररिया(रंजीत ठाकुर): सर्वविदित है कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बना । आज 73वें गण तंत्र अवसर पर कोविड-19 गाईडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया l तत्पश्चात उन्होंने एस. एस. बी. महानिदेशक द्वारा जारी किए गए शुभकामना संदेश जवानों को पढ़कर सुनाया l श्री मुंडा ने आज के इस दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय आई० एन० सी० ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है।

Advertisements

आज के दिन हमें भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को नई ऊँचाईयों तक पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास करते रहना चाहिएl हम प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य बनता है कि हम देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दें और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे, जिससे कि हमारे देश की संप्रभुता अक्षुण्ण रहते हुए राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेl कार्यक्रम के अगले भाग में श्री मुंडा ने बल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले चयनित बल कर्मियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर जवानों का मनोबल बढ़ाया और समस्त कार्मिकों को परिवार सहित गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीl जवानों और बच्चों में मिठाइयाँ और चॉकलेट बांटी गई l इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट रोमेश एखोम, अमनेंद्र प्रताप सिंह एल. इमो सिंह, उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता एवं 56वीं वाहिनी के समस्त कार्मिक, नव प्रशिक्षु और बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी