अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत के बलूआही टोला निवासी हत्याकांड के नामजद अभियुक्त बसन्त ऋषिदेव पिता कणिक लाल ऋषिदेव,राजेश ऋषिदेव पिता कणिक लाल ऋषिदेव,अशोक ऋषिदेव पिता महादेव ऋषिदेव एवं जयमाला देवी पति छविलाल ऋषिदेव के घर मंगलवार को भरगामा थाना पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी की टीम सशस्त्र बल के साथ हत्याकांड के नामजद अभियुक्त के घर पर पहुंची और कुर्की जब्ती कार्रवाई को अंजाम दिया।
न्यायालय के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में घर में रखे घेरलू सामान व अन्य कई सामानों को निकालकर जब्त करते हुए वाहन द्वारा थाना लाया गया। घंटों चले इस कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार,एसआइ संजय कुमार सिंह,अखिलेश कुमार, राजनारायण यादव,चन्द्रप्रकाश प्रसाद,रविन्द्र कुमार सिंह,सिफैत यादव,रूपा कुमारी,रामाशीष राम,एएसआइ विभाष सिंह,प्रमोद सिंह,परवेज अहमद,पीएसआइ आरती कुमारी,विपाशा कुमारी,रौशन कुमार,पीटीसी रमेन्द्र कुमार सिंह,वकील राम के अलावे पिंकी कुमारी,सुमन कुमारी के अलावे सशस्त्र बल मौजूद थे।