नाबालिग से शादी का विरोध करने पर लड़की के घर वालों ने वर पक्ष को जमकर पीटा व लूटा, जबरन शादी भी कराई

पटना(अजीत यादव): नाबालिग लड़की से विवाह नहीं करने पर अड़े वर पक्ष के लोगों को वधू पक्ष के लोगों ने जमकर न सिर्फ धुनाई की बल्कि जबरन शादी कर घर भेज दिया।

वाक्या कुछ दिनों पूर्व की शेखपुरा राजा बाजार का रहने वाला रोहित कुमार की शादी मोहम्मदपुर थाना नौबतपुर की रहने वाली सुमन से तय हुआ था 10 मई को वर पक्ष के लोग बिहटा स्तिथ राम जानकी मंदिर में बारात लेकर गए थे शादी से पूर्व राम जानकी मंदिर के पुजारी ने लड़का और लड़की से आधार कार्ड मांगा तो वधू की उम्र नाबालिक (16 वर्ष) पाया गया मंदिर के पुजारी ने मंदिर में शादी संपन्न नहीं होने दिया , इधर वर पक्ष के लोगों ने भी लड़की नाबालिक पाकर शादी से इनकार करने लगे, तब क्या था लड़की के परिवार वालों ने पहले तो लड़का लड़की को जबरन मांग में सिंदूर डलवाया और बाद में सभी बरातियों तथा लड़का का चाचा ,चाची ,भाई और भाभी आदि को जमकर पीटा और कई कीमती चीजों को छीन कर ले भागे ।

Advertisements

सबसे हैरत की बात तो यह है कि इस घटना की सूचना पूरे बरातियों ने जिसमें महिलाएं भी शामिल थी घायल अवस्था में बिहटा थाना के परिसर में घंटों बैठकर दी इसके बावजूद आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । इस बाबत जब बिहटा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है

बाल विवाह अवैध है, सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के महत्वपूर्ण समाजिक बदलावों में एक बाल विवाह रोकना शामिल है। ऐसे में बिहार सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर इसकी जानकारी दे रखा है । इस कानून पर अमल करने वाली पुलिस प्रशासन को घटना की गंभीरता अभी तक समझ नहीं आया है उल्टे इसे ठंढे बस्ते में डालकर इतिश्री कर देना चाहती है ।सवाल आखिर बाल विवाह जैसे गंभीर मामला का है और उसको लेकर मारपीट का है। थाने में बैठे ऐसे अधिकारी पर तो त्वरित कार्रवाई पुलिस के हुक्मरानों को करना चाहिए । एक तो बाल विवाह जैसे गंभीर अपराध और उस पर से बाल विवाह को रोकने का प्रयास करने वाले वर पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला और अब तक अपराधियों की नहीं तो गिरफ्तारी हुई और न ही इन लोगों से लाखों रुपये के सामानों की छिनतई पर करवाई , आखिर न्याय के लिए कहाँ जाए यह एक यक्ष प्रश्न है । इतना ही नहीं घटना के क्रम में बुरी तरह जख्मी महिला ज्योति कुमारी ने इस बात की जानकारी गर्दनीबाग स्थित महिला थाना को जाकर दी है लेकिन घटना की गंभीरता महिला थाना प्रभारी ने नहीं दिखाई और आवेदन लेकर पुनः बिहटा थाना में जाने की बात कर रहे हैं ।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव