14 को करनई परशुराम जी की भव्य मूर्ति का अनावरण, आएंगे सपा प्रवक्ता अभिषेक मिश्र

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिले के करनई में भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण 14 मार्च को होगा। आयोजक हिमांशु त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें जिले के हर कोने के भारी संख्या में लोगों का जुटान होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में तरुण की शानदार झांकी देखने को मिलेगी, जबकि बंटी वर्मा गीत की प्रस्तुति देंगे।त्रिपाठी ने बताया कि गांव में ढाई सौ वर्ष से भी अधिक पुराने मंदिर हृदयेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पिछले आठ महीने से परशुराम मूर्ति का निर्माण हो रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा का 14 मार्च का कार्यक्रम गौरवान्वित करने वाला क्षण होगा। उन्होंने बताया कि मनियर के पुरातन मंदिर के बाद भगवान परशुराम जी की जिले की यह पहली भव्य मूर्ति स्थापित होगी। इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए पूरे जिले में प्रचार अभियान चलाया गया है। विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को आमंत्रित किया गया है।

Advertisements

Related posts

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश