नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24): दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल कालेज बंद कर दिए है। यहां यलो अलर्ट लागू होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूल कालेज बंद करने का निर्णय लिया है. बैठक के बाद ऐलान किया कि ग्रेप लागू किया जा रहा है. ग्रेप लागू किए जाने के तहत पहला स्टेज ही यलो अलर्ट का होता है. इसके तहत तमाम चीजों पर पाबंदियां लागू हो जाती है। दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे।
शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. सिनेमा हॉल, जिम, स्पा बंद रहेंगे जबकि रेस्त्रां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं निजी दफ्तर में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति होगी. बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं विदेश से यात्रा कर लौटे लोगों को अनिवार्य रूप से जाँच कराना होगा।