स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाएं अधिकारी व कर्मी

अररिया, रंजीत ठाकुर जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विशेष समीक्षात्मक बैठक शनिवार को हुई। मॉर्डन अस्पताल सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने की। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। इस क्रम में योजनाओं के क्रियान्वयन में व्याप्त कमियों को चिह्नित करते इसमें सुधार को लेकर सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

कार्यक्रम में आगामी स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन ने अधिकारियों को दिया। इस क्रम में संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिये जरूरी तैयारियों के साथ, सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सहित 27 जून से 31 जुलाई तक आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के सफल आयोजन पर बैठक में विशेष जोर दिया गया। बैठक में डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम संतोष कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

संभावित बाढ़ के खतरों को लेकर रहें अलर्ट

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डॉ केके कश्यम ने योजनाओं को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाने के लिये संबंधित अधिकारी व कर्मियों को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये निर्देशित किया। जिले में संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए सिविल सर्जन ने बाढ़ पूर्व सभी जरूरी तैयारियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिह्नित बाढ़ प्रभावित इलाकों में गर्भवती महिला, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को चिह्नित करें। सुरक्षित स्थानों को चिह्नित किया जाये। ताकि बाढ़ के दौरान प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। जरूरी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल टीम के गठन सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया। सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए दवाओं का तीन महीने का स्टॉक रखने के लिये कहा।।

Advertisements

आपसी समन्वय व सहयोग से अभियान को बनायें सफल

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पर चर्चा के क्रम में सिविल सर्जन ने संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए अभियान का सफल बनाने का निर्देश दिया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत 27 जून से 10 जुलाई तक संचालित जनसंख्या दंपति संपर्क पखवाड़ा के तहत योग्य दंपतियों को चिह्नित कर आरसीएच पोर्टल पर अपडेट करने के लिये कहा। नियोजन संबंधी विभिन्न उपायों में लाभुकों के इच्छा अनुरूप सेवा उन्हें 11 से 31 जुलाई के बीच जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत प्रदान किया जाये। आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया।

योग्य दंपतियों को जागरूक कर दी जायेगी इच्छित सेवाओं का लाभ

डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लोगों को परिवार नियोजन की उपयोगिता व लाभ के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपनी इच्छा व जरूरत के हिसाब से इन सेवाओं का लाभ के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने पखवाड़ा के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। डीसीएम सौरव कुमार ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष कैंप आयोजित कर महिला व पुरूष नसबंदी संबंधी सेवाएं लोगों को सहजता पूर्वक उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही सभी संस्थानों के माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी अस्थाई सेवाओं का लाभ इच्छुक दंपतियों तक पहुंचाने को लेकर विशेष इंतजाम उपलब्ध होंगे।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान