हरिमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में अचानक पहुंची NSG और ATS की टीम

[Edited By: Robin Raj]

Advertisements

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): बीते गुरुवार को उसवक्त लोगों के अंदर भय का महौल हो गया, जब NSG और ATS की टीम अचानक पहुंच गई और घूम-घूमकर जांच करने लगी. दरअसल पूरा मामला पटना साहिब के तख़्त श्री हरिमंदिर का है, जहां सुरक्षा की चौकसी को लेकर मॉकड्रिल किया गया. NSG और ATS की टीम ने वहां पहुंचकर श्वान दस्ता और आधुनिक हथियार से तख़्त श्री हरिमंदिर परिसर की घेरा बंदी कर दी. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है. वहीं इस मौके पर पटना सिटी अनुमंडल के विभन्न थानों की पुलिस टीम भी शामिल रहे. गुरुद्वारा में देर रात तक मॉकड्रिल में दुश्मनों और आतंकियों पर नकेल कसने की ट्रेनिंग दी गई. जिसमे यह बताया गया कि किस तरह से अपराधियों पर नकेल कसी जाए. साथ ही आतंकी हमले से बचाव के लिए भी कई जानकारियां भी दी गई. आपको बता दें कि देश के राष्ट्रपति 20 से 22 अक्टूबर तक बिहार दौरे पर रहेंगे. वहीं दौरे के आखिरी दिन यानि 22 अक्टूबर को वह पटना साहिब गुरुद्वारा आएंगे, उनकी आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन