सरकार के अकाउंट में पैसा नहीं?..सड़क दुर्घटना में मौत के मुआवजे की राशि का चेक बैंक ने लौटाया!

फूलवारीशरीफ(अजित यादव): बिहार सरकार के एक अकाउंट अब खाली होता नजर आ रहा है । सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि का चेक भी बैंक ने एक्सीड अरेंजमेंट कह कर वापस कर दिया । पीड़िता ने इस मामले को लेकर पुनपुन के अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है । गौरीचक थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा हाईवे पर घुड़दौड़ गांव के पुलिया के पास दो तेज रफ्तार कारों की आमने सामने हुई टक्कर में बेलदारी टोला निवासी रवि कुमार की 23 जुलाई को मौत हो गई थी । घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की थी । सड़क जाम कर रहे लोगों को मुआवजे की राशि देने पहुंची पुनपुन की अंचलाधिकारी इंद्राणी कुमारी ने मृतक रवि कुमार के पत्नी पूजा कुमारी के नाम 23 सितंबर को चार लाख का चेक बतौर मुआवजे के रूप में दिया था । सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब पूजा कुमारी ने उस चेक को पंजाब नेशनल बैंक में डाला तो कुछ दिनों के बाद चेक वापस बिना पैसा मिले लौट आया । इससे परेशान पूजा कुमारी ने बैंक प्रबंधक से जब बातें की तो बैंक प्रबंधक ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि अकाउंट में फंड नहीं रहने के कारण चेक वापस कर दिया गया है । इस मामले को लेकर पूजा कुमारी पुनपुन के अंचलाधिकारी इंद्र रानी कुमारी से मुलाकात की । इन्द्राणी कुमारी ने उन्हें दोबारा चेक देने की बात कह के वापस लौटे चेक को अपने पास रख लिया ।

Advertisements

इस मामले को लेकर पुनपुन की अंचलाधिकारी इंद्रानी कुमारी से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आवंटन नहीं रहने के कारण संभव है चेक वापस लौट गया होगा । अंचला अधिकारी ने बताया कि अभी फिलहाल सरकार से आवंटन की राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई है । जैसे ही मुआवजे के आवंटन की राशि अंचल को प्राप्त होगी पूजा कुमारी को दोबारा चेक दे दिया जाएगा ।

Related posts

“एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम में युवाओं ने हंसा चौक प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया

खनन माफिया वेखौफ, ना पुलिस का भय और ना ही खनन पदाधिकारी का डर

कंप्यूटर सेन्टर में छात्र छात्राएं द्वार आकर्षक रंगोली मनाया