नीति आयोग के संपूर्णता अभियान का जिले में हुआ विधिवत आगाज

अररिया, रंजीत ठाकुर  नीति आयोग के आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल अररिया जिले में गुरुवार को संपूर्णता अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान का उद्घाटन किया। इससे पहले अभियान के प्रति जन-जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। इसमें पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, सभी महिला प्रयवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नीति आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश व संबंधित सूचकांकों पर आधारित वीडियो प्रसारित किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीआरडीए निदेशक सोनी कुमारी, डीईओ संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी उदयनाथ झा, डीपीओ आईसीडीएस मंजुला व्यास, पीरामल फाउंडेशन के मासूम रेजा, प्रफुल्ल झा, मिनहाज सहित अन्य मौजूद थे।

सरकारी योजनाओं को जमीं पे उतारना अभियान का उद्देश्य

अभियान का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि देश के पिछड़े जिले व प्रखंडों में सेवा वितरण व शासन स्तर में सुधार के लिए नीति आयोग के चिन्हित आकांक्षी जिला व प्रखंडों में संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गयी है। इसमें नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चिन्हित अररिया जिला व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चिन्हित जिला का एक मात्र प्रखंड पलासी भी शामिल है।  अभियान के तहत नीति आयोग के द्वारा चिन्हित स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि, जीविका से संबंधित सूचकांकों पर विस्तृत कार्य योजना के तहत आगामी तीन माह के अंदर इन सूचकांकों को सैचुरेट किया जाना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिलाधिकारी द्वारा तीन लाभार्थियों के बीच सॉइल कार्ड वितरित किया गया। वहीं 06 माह पूरा कर चुके एक बच्चे का अन्नप्राशन जिलाधिकारी द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी ने गोद भराई व प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के लाभार्थी को योजना का लाभ उपलब्ध कराया। 

Advertisements

सभी सूचकांकों में बेहतर उपलब्धि हासिल करने का होगा प्रयास

संपूर्णता अभियान की जानकारी देते हुए पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार झा ने बताया नीति आयोग द्वारा तीन माह जुलाई, अगस्त व सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का संचालन किया जायेगा। इस दौरान आकांक्षी जिला व प्रखंड से संबंधित सभी इंडिकेटर के तहत शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का प्रयास किया जायेगा। इसे लेकर संबंधित विभागों द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। जिसे   जिला योजना कार्यालय व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है। कार्यक्रम समन्वयक मासूम रेजा ने बताया अभियान के तहत 06 सूचकांक निर्धारित किये गये हैं। इसमें प्रथम तिमाही के अंदर सभी गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच, चिन्हित प्रखंड में 30 वर्ष से तक के सभी लोगों की रक्तचाप व मधुमेह की जांच, की जांच, जीविका समूह के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण, सभी गर्भवती महिलाओं के बीच बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा पोषाहार का वितरण, कृषि विभाग द्वारा प्रायोगिक जांच के बाद किसानों को सॉइल कार्ड जारी करने से संबंधित इंडिकेटर शामिल किये गये हैं। पूर्ण टीकाकरण का शत प्रतिशत आच्छादन भी अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Related posts

जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञापन सौंपा

जिलाधिकारी ने माँ बड़ी पटनदेवी और शीतला माता मंदिर का किया भ्रमण

दानापुर में 6 लाख के विवाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में, पुलिस की जांच जारी