संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी गांव में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। घटना 01 नवंबर शुक्रवार रात्रि के 8 बजे की बताई जाती है। इधर मृतका के परिजनों ने रंजना देवी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। मृतका मनुल्लाहपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रविन्द्र चौधरी की पत्नी रंजना देवी बतायी जाती है। बताया जाता है कि रंजना की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हीं रविन्द्र चौधरी से हुई थी। एक तरफ जहां पुलिस नवविवाहिता की मौत को संदेहास्पद बता रहे हैं। वहीं गांव वाले इसे आपसी विवाद में आत्महत्या की बात कह रहे हैं। बरहाल भरगामा पुलिस इस पूरे मामले में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisements

वहीं मृतका के पिता उपेन्द्र चौधरी ने थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतिका रंजना देवी अपने घर के बरामदे पर मृत अवस्था में लेटी हुई थी। मौके पर मौजूद मृतका के परिजन रंजना की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा रहे थे। इधर गृहस्वामी सपरिवार घर छोड़कर फरार हो चुका था। वहीं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है,लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज