एनडीए बनाएगी दिल्ली में मजबूत सरकार : डॉ. राजेश भट्ट

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। डॉ. भट्ट ने कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार और पाप की सभी सीमाएं लांघ चुकी है।

डॉ. भट्ट ने कहा, “दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की नीतियों और भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है। सभी विभागों में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है। अन्ना हजारे के आंदोलन से कांग्रेस के भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले केजरीवाल आज खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुके हैं।”

Advertisements

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का निरंतर अपमान किया है। अब समय आ गया है कि दिल्ली के लोग, विशेष रूप से पूर्वांचल के निवासी, केजरीवाल सरकार को उनके वोट से करारा जवाब देंगे। डॉ. भट्ट ने यह भी दावा किया कि 8 तारीख को दिल्ली में एनडीए की सरकार बनना तय है। दिल्ली की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है।

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक