नालंदा(राकेश): 12वीं बिहार राज्य सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए नालंदा जिला टीम छपरा के लिए रवाना हुई। यह टीम शनिवार को बिहार शरीफ से छपरा गई। जिला महा सचिव शत्रुधन सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 अगस्त तक छपरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में होगा। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान 36 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी बिहार टीम का गठन होगा। यह टूर्नामेंट अक्टूबर में गुजरात में होगा। प्रतियोगिता के लिए होने वाले चयन में चयन 5
कमेटी के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक व एनआईएस कोच भी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में बिहार सरकार के ऑब्जर्वर और बिहार ओलंपिक संघ के आब्जर्वर भी उपस्थित होंगे। नालंदा वुशू संघ की ओर से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में सौरव सागर, आदित्य प्रताप सिंह, अर्पण राज, समीर आनंद,अतुल पाठक, बादल भारती, गौतम नंदन, आयुष कुमार, सत्यम प्रजापति, अमित कुमार व आकाश कुमार शामिल हैं। नालंदा टीम के टीम कोच सनी कुमार को एवम तकनीकी पदाधिकारी बब्लू कुमार को बनाया गया है। जिला अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णेंदु भूषण व मुख्य सचेतक जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को सुभकमनाए देते हुए रवाना किया ।