श्री गुरू गोविन्द सिंह कॉलेज मे नैक कमिटी की बैठक संपन्न

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र की अध्यक्षता में नैक कमिटी की बैठक प्राचार्य कक्ष में संपन्न हुई। प्रभारी प्राचार्य ने कमिटी के सदस्यों के बीच नैक के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नैक से महाविद्यालय को मान्यता दिलाना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

महाविद्यालय के नैक समन्वयक डॉ० विकास कुमार ने सभी सदस्यों के बीच कार्यभार का विवरण किया। डॉ० विकास कुमार ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि नैक कार्य में पूरे मनोयोग से लग जाए। जहां पर भी मेरी आवश्यकता होगी मदद करने के लिए तैयार हूं। आपको सभी प्रकार की सहायता महाविद्यालय के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Advertisements

इस बैठक में डॉ० अंबुज किशोर झा, डॉ० फजल अहमद,डॉ० राजीव कुमार सिंह, डॉ० अरुण कुमार डॉ० एस.टी.असलम, डॉ० उमेश कुमार, डॉ० रेशमा सिन्हा, डॉ० मीनू मिंज, डॉ० कुमारी प्रीतिका डॉ० राजन कुमार, डॉ सुनील गुप्ता उपस्थित थे। अंत में प्रभारी प्राचार्य महोदय ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन