सांसद ने सामुदायिक भोजनालय का किया निरीक्षण

Advertisements

मनेर(आनंद मोहन): मनेर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सामुदायिक भोजनालय का निरीक्षण पाटलिपुत्र लोक सभा सांसद रामकृपाल यादव ने किया तथा स्थानीय कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि भोजन करने आने वालों में कोई भी बिना खाये वापस नहीं जाना चाहिये.

Advertisements

इस संबंध में मनेर अंचलाधिकारी संजय कुमार झा सज्जन ने बताया कि आपदा प्रबंधन कोष के माध्यम से चलाये जा रहे सामुदायिक भोजनालय में प्रत्येक दिन दर्जनों असहाय, दिव्यांग एवं गरीब तबके के लोग दिन एवं रात दोनों समय भोजन कर रहे हैं। दोनों समय चावल, दाल तथा सब्जी की व्यवस्था की जाती है, चूंकि सैकड़ों लोगों के लिये रोटी बनाना संभव नहीं है, उन्होंने यह भी बताया कि सुबह में 11:00 से 1:00 बजे तक और रात्रि में 7:00 से 9:00 बजे तक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सामुदायिक भोजनालय की सुविधा लाकडाउन अंतर्गत यानी 25 मई तक रहेगी। यदि लाकडाउन की समय सीमा बढ़ेगी तो सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक भोजनालय की भी सुविधा बढ़ाई जायेगी।

Related posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के

एनसीसी कैडेट्स तथा एसएसबी के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए निकली हुई रैली

घूरना के महेशपट्टी गांव में एसएसबी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन