पूजा कर सीढ़ी से उतरने के गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत से घर में पसरा मातम!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के नबाबगंज पंचायत के वार्ड संख्या-05,मंडल टोला निवासी देवू मंडल ,पिता स्व० खुदाम मंडल आज शुक्रवार की सुबह करीब 09 बजे स्नान कर अपने घर में बने पूजाघर में पूजा कर सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे सीढ़ी पर ही गिर गए,जिससे उनके गर्दन से थोड़ा ऊपर कट गया और काफी खून बहने लगा।आनन-फानन में परिजन उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल ले गए,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisements

मृतक देवू मंडल ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक का एकमात्र पुत्र रौशन कुमार अविवाहित है और दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।पांच लड़कियों में चार विवाहित है, जबकि एक पुत्री छोटी कुमारी अभी अविवाहित है।मृतक की पत्नी बेचनी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।अचानक हुई मौत से घर में सन्नाटा पसरा है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर