फाइलेरिया की दवा का 65 हजार से अधिक लोगों ने किया सेवन

धनबाद(न्यूज क्राइम 24): फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से शुरू हुए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में आज 34 हज़ार 621 पुरुष और 30 हजार 860 महिलाओं को लेकर कुल 65 हजार 481 लोगों ने दवा का सेवन किया। इसमें 1 से 19 वर्ष तक के 16238 व 19 वर्ष से ऊपर के 46075 लोग शामिल है।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि आज दवा प्रशासक द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई गई। वहीं सभी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रेलवे अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, सहित बीसीसीएल के सभी अस्पतालों में सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 तक दवा खिलाई गई।

Advertisements

वहीं 18 फरवरी तक जिले के 55.16% लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई है। इसमें 760713 पुरुष व 698199 महिलाओं को लेकर कुल 14 लाख 58 हजार 913 लोगों ने दवा का सेवन किया है।

आज गोविंदपुर में 3032, टुंडी 1922, बाघमारा 11153, तोपचांची 1674, धनबाद 23642, झरिया 5782, निरसा 14890 व बलियापुर प्रखंड में 3386 लोगों को दवा खिलाई गई

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री