सीटी स्कैन सेंटर से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं 30 हजार से अधिक लोग

अररिया, रंजीत ठाकुर  सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन की सुविधा लोगों के लिये बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। सेंटर का संचालन शुरू होने के बाद से गंभीर रूप से दुर्घटना के शिकार मरीजों को सीटी स्कैन के लिये कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती। इससे पूर्व मरीजों को नेपाल सहित अन्य पड़ोसी जिले में जांच के लिये जाना पड़ता था। समय पर जांच के अभाव में कई मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती थी । अस्पताल में बीते तीन साल से संचालित सीटी स्कैन सेंटर के माध्यम से अब तक करीब 30 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। सेंटर के माध्यम से औसतन हर दिन 30 मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा है। किसी प्राइवेट नर्सिंग होम की तुलना में लोगों को ये सुविधा काफी कीमत पर उपलब्ध हो रहा है। जो गरीब व निर्धन परिवार के लोगों के लिये मददगार साबित हो रहा है।

सीटी स्कैन से संबंधित लोगों की परेशानी हुई कम

सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश राज ने बताया कि पूर्व में सीटी स्कैन के लिये मरीजों को बड़े नर्सिंग होम रेफर करने की मजबूरी थी। केंद्र का संचालन शुरू होने के बाद लोगों को इससे निजात मिला है। केंद्र के माध्यम से 100 से अधिक प्रकार के रोगों की समुचित जांच के लिये सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिये मरीजों को निर्धारित शुल्क अदा करना पड़ता है। जो किसी प्राइवेट हॉस्पिटल की जुलना में 50 फीसदी से भी कम है।

जांच में लगने वाला समय व पैसा दोनों की हो रही बचत

Advertisements

अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि जांच के लिये बाहर जाने पर मरीजों को काफी पैसा व समय खर्च होता था। सदर अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध होने के बाद मरीजों को अब जांच के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होता। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के साथ कहीं अन्यत्र इलाज कराने वाले मरीजों को भी समान कीमत पर सीटी स्कैन की सुविधा मिल रही है।

महज दो घंटें में उपलब्ध हो जाता है रिपोर्ट

सीटी स्कैन सेंटर के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि सेंटर के माध्यम से हर दिन करीब 30 मरीजों की जांच हो रही है। ये सुविधा लोगों को काफी कम कीमत पर उपलब्ध हो रही है। सेंटर मेन कंट्रास्ट व थ्री डी सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। ब्रेन के सीटी स्कैन के लिये जहां 720 रुपये का शुल्क निर्धारित है। वहीं एचआरसीटी जांच के लिये 1500 रुपये का शुल्क निर्धारित है। जो बाहर किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में काफी कम है। मरीजों को महज दो घंटें के अंदर सीटी स्कैन का रिजल्ट उपलब्ध करा दिया जाता है।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल