पुनपुन के श्रीपालपुर में दीवार गिरने ने 25 से भी अधिक लोग घायल!

पटना, अजित। पुनपुन के श्रीपालपुर में बुधवार को दीवार गिरने से 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया।एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि ‘नीरज कुमार के घर पर धार्मिक आयोजन किया गया था। यहां 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे। अचानक दीवार गिर गई, जिसमें 30 लोग दब गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इसमें 8 लोगों की स्थिति गंभीर हैं, जिन्हें पीएमसीएच भेजा गया है।

शिव चर्चा के दौरान गिरी दीवार

Advertisements


हादसे के वक्त मौजूद युवक ने बताया कि ‘यहां बाबा आए थे और पूजा करवा रहे थे। इस पूजा में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे। हल्की बारिश होने की वजह से दीवार गिरी। सभी लोग नीचे बैठे थे। दीवार गिरते ही मलबे में दब गए। इसमें 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। किसी का सिर फटा है तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन