फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर जयप्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना में सप्ताहभर चलने वाले फायर सेफ्टी कार्यक्रम के तहत 1800 से अधिक कर्मचारियों को आग से निपटने की जानकारी दी गई. “जानकारी ही बचाव है” की तर्ज पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने फायर सेफ्टी को अनिवार्य प्रशिक्षण के रूप में लागू किया है.
इस दौरान हॉस्पिटल में फायर ड्रिल, अग्निशमन यंत्रों की प्रदर्शनी, जागरूकता मार्च और फुल एक्शन ड्रिल्स आयोजित की गईं. फायर ड्रिल में आग की स्थिति का अभ्यासिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें आग बुझाने के यंत्रों के उपयोग, बचाव तकनीकों और आपातकालीन स्थिति में प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई.
हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय अग्निशमन, फायर अलार्म और स्मोक एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही, वाटर कर्टेन सिस्टम और फायर डोर के माध्यम से आग के फैलाव को रोकने की व्यवस्था की गई है.
जयप्रभा मेदांता की 12 सदस्यीय फायर सेफ्टी टीम 24 घंटे सेवा में तत्पर रहती है. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने बताया कि अस्पताल समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.