विधायक ने किया खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का उद्घाटन

बलिया(संजय कुमार तिवारी): शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन का उद्घाटन सीएचसी सीयर में गुरूवार को भाजपा के क्षेत्रीय विधायक धनञ्जय कन्नौजिया ने फीता काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने तथा परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार को बढ़ाना इस आयोजन का मूल उद्देश्य है. सीएचसी अधीक्षक डा तनवीर आजम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि 1 जनवरी 2020 व उसके उपरांत में इस उच्च जोखिम गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव हुआ है। नव विवाहित दंपत्तियों जिनका विवाह हुआ है व योग्य दंपत्ति जिनके 3 या 3 से अधिक बच्चे हैं। उन्हें महिला स्वस्थ्यकर्मियो द्वारा गर्भनिरोधक साधन अपनाने के लिए प्रेरित कर संबंधित साधन माला एन, छाया एवं अन्य गर्भनिरोधक साधन व सुविधाओ की जानकारी देंगी व वितरण करेंगी।
इस मौके पर डा. एलसी शर्मा, डा अस्लम अंसारी, डा पूजा सिंह, बीसीपीएम आशीष यादव, बीपीएम लीलावती वर्मा, एचईओ श्रवण कुमार, रविशंकर सिंह ”पिक्कू”, महेश पाण्डेय, चंद्रभान याद, महेन्द्र तिवारी, अमित जायसवाल, राम मनोहर गांधी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Related posts

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी