फुलवारीशरीफ, अजित। शुक्रवार को स्थानीय फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास कनकट्टीचक गांव पहुंचे जहां मृतक रंजन के परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दिया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. विधायक ने मृतक के परिवार वालों से घटना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की. परिवार के लोगों ने विधायक को बताया है कि इस हत्या मामले में नाम जद अभियुक्त इंटर की परीक्षा दे रहा है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है उसके पिता बड़े प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस कह रही है कि साक्ष्य मिलेगा किसी के खिलाफ तब न गिरफ्तारी होगी, तो पुलिस बताएं कि अगर इन लोगों के खिलाफ साक्ष्य नहीं है तो आखिर रंजन को छह गोलियां मारने वाले कौन लोग थे.किस कारण उसकी हत्या की गई. प्रशासन अब तक किसी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. परिवार को लोगों ने विधायक को बताया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में अपराधियों से मिली हुई है।
30 जनवरी को रंजन कुमार उर्फ़ सरकार पिता-सुरेन्द्र राय कनकट्टी चक को घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परसा बाजार थाना में मृतक के भाई ने बेउर में रहने वाले अवधेश राय के पुत्र सनी कुमार एवं अवधेश राय का भांजा राकेश कुमार पिता रामचंद्र राय मैनपुरा पटना एवं एक अन्य युवक को नाम जद करते हुए स्थानीय पंचायत के मुखिया मंटू यादव एवं उनके सहयोगी पिंटू के बारे में बताया कि इन्हें इस पूरी घटना के बारे में जानकारी हो सकती हैं।
विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि कनकट्टीचक में टाइल्स मिस्त्री रंजन यादव उर्फ सरकार के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार वालों ने बताया है कि कई लोगों का नामजद किया गया लेकिन प्रशासन जांच करने और अनुसंधान के बाद साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी करने की बात कह रही है. उन्होंने कहा की अपराधी कोई भी हो जल्द गिरफ्तारी हो और सजा मिले एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सरकार दे. विधायक ने कहा कि किसके दबाव पर और किसके इशारे पर नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
विधायक ने कहा कि इस मामले में परसा बाजार थाना पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है.अभी तक किसी की गिरफ्तारी ना होने से ग्रामीणो और परिवार के लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है.उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का परिवार को भरोसा दिलाया है.विधायक रविदास ने जिला प्रशासन और वरीय पदा धिकारी से दूरभाष पे बात किया है और कहा कि अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजा दिया जाये.
विधायक गोपाल रविदास ने कहा की नीतीश सरकार मे अपराधियों के हौसले बुलंद है.लगातार आपराधिक घटनाए घट रहे है. डबल इंजन कि सरकार मे लगातार दलितों,अल्पसंख्यको एवं पिछड़ो पर हमले बढ़ते जा रहे है और सुशासन कि सरकार कान मे तेल डालकर सोया हुआ है. विधायक के साथ मे भाकपा माले नेता साधु सरण,अनिल चंद्रवंशी, जानकी मांझी,प्रमोद, ललिन पासवान,भोला चौधरी, छोटू मांझी, उपेंद्र, सुनील और राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रवण यादव सहित कई लोग मौजुद थे।