आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हाजिर होने दानापुर कोर्ट पहुंची मीसा भारती

दानापुर: (अजित यादव ) आचार संहिता के मामले में सांसद डॉ मीसा भारती सोमवार को दानापुर व्यवहार न्यायालय पहुंची। जहां पर न्यायालय में उपस्थित होकर हाजिरी दी गई।समर्थकों से भी मिली। दानापुर व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता शिवकुमार यादव ने बताया कि यह मामला आचार संहिता से संबंधित है। वर्ष 2019 में मनेर थाना कांड संख्या 216/ 2019 दर्ज किया गया था। मोहम्मद जमील अवदीन सेक्टर पदाधिकारी सेक्टर 4 मनेर प्रखंड के आवेदन पर मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

Advertisements

सेक्टर पदाधिकारी ने मीसा भारती पर आरोप लगाया था कि मनेर प्रखंड के सुअरमरवा गांव में बगैर अधिकारी के आदेश के जनसभा एवं रैली किए थे इसी के उल्लंघन मामले में आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया था। जिस पर आज मीसा भारती दानापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचकर न्यायालय में खड़े होकर हाजिरी दी। न्यायालय के ओर से अगली तिथि मुकर्रम की गई है। मौके पर राजद के महासचिव केडी यादव सहित राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा ने होली उत्सव में बिखेरे रंग

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा