मौसम विभाग का अलर्ट, 17-20 मई के दौरान यह अलर्ट

नई दिल्ली(न्यूज क्राइम 24): दिल्ली-एनसीआर समेत पुर उत्तर भारत में मंगलवार को धूल भरी आंधी चली। देख के कई राज्यों में मौसम ने फीर से करवट बदल ली है। कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं धूप और कहीं धूल भरी आंधी से लोग परेशान हो गए हैं। वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। 

Advertisements

राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। पुरवा के कारण पटना व इसके आसपास इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से 17-20 मई के दौरान वर्षा की गतिविधियां बनी रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी के दी गई है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को उत्तरी भागों के अलावा पटना समेत दक्षिणी भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटा हवा का प्रवाह होने के साथ मेघ गर्जन, बिजली चमकने व वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

AICTE और OPPO India ने पूरे देश के कॉलेजों में ‘जनरेशन ग्रीन’ अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया

आयुर्वेद का चमत्कार नेत्र तर्पण अक्षी तर्पण

भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं को सम्मान दिया जाता। हिनू महाजन