नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर सभी रेलगाड़ियों का ठहराव को लेकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज- जोगबनी से दानापुर और जोगबनी से सहरसा डेली एक्सप्रेस ट्रेन चलने की तय तिथि और जारी समय सारिणी में नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं है। इसके कारण स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश है। इसको लेकर मंगलवार को युवाओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग की। युवाओं ने महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। इस दौरान युवाओं ने नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के नहीं रोके जाने पर अपना रोष जाहिर किया।और नरपतगंज में युवाओं ने ट्रेन ठराहव को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला कर सैकड़ों हस्ताक्षर प्रतिलिपि ज्ञापन के साथ दिया गया ।

नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ज्ञापन देने पहुंचे युवाओं ने कहा कि जोगबनी से दानापुर और जोगबनी से सहरसा डेली एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए जारी समय सारणी में नरपतगंज स्टेशन में ठहराव नहीं दिया है, जबकि नरपतगंज रेलवे स्टेशन अररिया जिले का आखरी व काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। नरपतगंज जिले का है आखिरी और महत्वपूर्ण व्यवसायिक बाजार है। यह स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और जयनगर – घूरना नेपाल बॉर्डर तक जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण मार्गों से जुड़ा हुआ है।

Advertisements

नरपतगंज एक विधानसभा क्षेत्र है। जहाँ घनी आबादी निवास करती है। इस क्षेत्र के अधिकांश मजदूर वर्ग अपनी जीविका चलाने के लिए अन्य प्रदेश पटना होकर ही जाते है। जिसके लिए मात्र एक साधन बस है। जो काफी खर्चीला व खतरों से भरा है। यहाँ के छात्र व्यापारी, एवं कारोवारी क्रमश: उच्चशिक्षा व्यापार के लिए मात्र एक पटना पर ही आश्रित है।

यहाँ के अधिकांशत: बीमार लोग अपना इलाज के लिए पटना आना जाना रहता है जो मात्र रेलवे ही एक सुलभ साधन होगी ।सभी रेलगाड़ियों का ठहराव नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर होने से यहाँ के क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।हस्ताक्षर अभियान के सहयोगी मुख्य रूप से विशेष कुमार ठाकुर, विकास कुमार राय, सूर्यनारायण राय ,पप्पू झा,नितेश मोदी, आशीष शर्मा, राजीव सहनी , अभिनंदन राय, सोनू शर्मा दुखा भगत ,देव नारायण मोदी, कुमोद यादव, श्याम राय, आदि शामिल थे।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर