धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): राजगंज आरबीबी हाई स्कूल का 75 वां वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हीरक जयंती के समापन समारोह के दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दर्जनों स्कूल एवं कोलेज के 200 से अधिक छात्राओ ने हिस्सा लिया। जिसमे बड्स गार्डन स्कूल राजगंज, बिरसा मुंडा शिशु निकेतन सालदाहा, बीबीएम कन्या उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय, राजगंज इंटर कॉलेज, धावाचिता मध्य विद्यालय, वनस्थली स्कूल धावाचिता, युएमएस दलदली, कतरास कॉलेज, रोआम हाई स्कूल, धारकीरो मध्य विद्यालय आदि शामिल है।हाई स्कूल के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आकर्षक मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। मोके पर प्रमोद चौरसिया, नीलकंठ रवानी,धनंजय महतो, सुबोध चौरसिया, शुभंकर राय,मनोज त्रिवेदी, कंचन कुमारी, कुसुम कुमारी, रामदेव महतो, सहित विद्यालय की शिक्षिका शामिल था।