मेगा हेल्थ कैंप शिविर का आयोज़न

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): राधे श्याम परिवार सेवा संस्थान एवं श्री साई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान मे मिर्चाइ गली मे मेगा हेल्थ कैंप शिविर का आयोज़न किया गया। जिसमे श्री साई हॉस्पिटल से आई ही टीम का नेतृत्व डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने किया।

जिनके नेतृत्व मे ब्लड प्रेशर, मधुमेह, ECG, एवं हृदय रोग के संदर्भ मे निः शुल्क जांच एवं मरीजों के बीच निः शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता जी ने कहा ” स्वस्थ पटना निरोग पटना ” का संदेश दिया। आगे भी संस्था द्वारा ऐसे ही निः शुल्क जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा।

Advertisements

व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने कहा आज लगभग 200 लोगों का हृदय जाँच कराया गया। इस कार्यक्रम मे शिव प्रसाद मोदी, सरोज जयस्वाल, संगीता झुंझुनवाला, आलोक गुप्ता, बाबू लाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, दीपक गोयनका, रंजीत मित्तल, विपुल जगनानी, संजय गोलवारा आदि सक्रिय रहे।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!