प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी के लिए बैठक

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पटना सिटी&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar; 24 मई  पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ख़ाजेकलां पानी टंकी के नजदीक न्यू राज दरबार बैंकेट हॉल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष श्री रूप नारायण मेहता ने किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि चुनाव जितने का एक ही मंत्र है बूथ जीते। पार्टी की शक्ति हमारे कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता है जो संगठन की मजबूत बनाने और बूथ सशक्तिकरण जैसे विभिन्न अभियानों को सफल बनाने में लगे रहते हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से मोदी जी के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। महीना के अंतिम रविवार को सभी बूथों पर &&num;8220&semi;मन की बात&&num;8221&semi; सुनने का आग्रह कार्यकर्ताओं से किया गया है।पटना जिला के क्षेत्रीय प्रभारी धनराज शर्मा ने भी संबोधित किया।मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने बताया कि आगामी 29 मई की शाम पटना एयरपोर्ट पर आगमन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बेली रोड होते हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय जायेंगे। जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा करेंगे।इस चर्चा में बिहार प्रदेश भाजपा पदाधिकारी&comma; जिला पदाधिकारी भाग लेंगे। दूसरे दिन बिक्रम में जनसभा को संबोधित कर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का विकास योजनाओं का सौगात बिहार राज्य को देंगे।<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस कार्यक्रम में विनय केसरी&comma; सुरेश सिंह पटेल&comma; नित्यानंद सिंह&comma; अविनाश पटेल&comma; मंडल अध्यक्ष अमित कनोडीया&comma; नीतीश कुमार&comma; महेश पासवान&comma; जितेंद्र जितू मनोज यादव&comma; पंकज गुप्ता&comma; कौशल अंबष्ट&comma; संतोष विद्रोही&comma; मनोज साह&comma; मोहन निषाद&comma; राहुल मंडल&comma;<br>पार्षद श्रीमति किरण मेहता&comma; अंजलि राय&comma; विनय कुमार बाला&comma; सुनिता देवी&comma; प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा की सरोज जायसवाल&comma; फैज काजमी&comma; कांति केसरी&comma; संजीव पटवा&comma; संजीव यादव&comma;कुंवर विजय पासवान&comma; मयंक जायसवाल&comma; स्मिता रानी&comma; सीता सिन्हा&comma; शशि बलदिहार सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए