पुलवामा के शहीद स्वर्गीय संजय सिन्हा के नाम पर जगनपुरा चिपुरा सड़क का नामकरण करने को लेकर बैठक

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के संपतचक प्रखंड के जगनपुरा चिपुरा मुख्य मार्ग का नामकरण पुलवामा हमले में शहीद मसौढ़ी निवासी स्वर्गीय संजय सिन्हा के नाम पर करने की मांग को लेकर भोगीपुर के छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स एकता पुरम अपार्टमेंट में बैठक हुई।

संपतचक प्रखंड के भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत स्थित एकतापुरम (भोगीपुर) मे निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट परिसर छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स मे हुई बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध अवकाशप्राप्त शिक्षक, समाजसेवी व परिसर के सक्रिय निवासी हरि जी ने किया।

Advertisements

इस बैठक मे सर्वश्री रंजीत कुमार रॉय, मनीष कुमार गुप्ता, सिमान्शु कुमार, रामकृष्ण, बिनय कुमार, सुजीत सिंह, मुकुल सिंह, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह के अलावे अन्य कई निवासीगण शामिल हुए। बैठक मे विचार-विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से 4 प्रस्ताव पर सहमति बनी। जगनपुरा-चिपुरा पथ का नामकरण पुलवामा आतंकवादी हमले मे अमर शहीद सैनिक संजय कुमार सिंहा के नाम पर करने क लिए पटना के जिलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। जगनपुरा- चिपुरा पथ भाया एकतापुरम चौक मे एकतापुरम चौक पर पुलिस चेक पोस्ट बनाने के माँग को लेकर होली के बाद एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेगा। छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स परिसर मे देश के *प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के नाम पर जन-भागीदारी से एक अति-आधुनिक पुस्तकालय खोला जाएगा।

इस कार्य के लिए अवकाशप्राप्त सफल किसान व पशुपालक तथा वयोवृद्ध समाजसेवी और जमीन मालिक सुखदेव सिंह ने सहमति प्रदान कर दिया है तथा इस नेक कार्य के लिए एक बड़े आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया है। ज्ञात रहे कि शहीद की धर्म-पत्नि श्रीमती बेबी देवी उर्फ शकुन्तला देवी का एक फ्लैट छ्त्रपति शिवाजी ग्रीन्स परिसर मे है और वे तथा उनका परिवार हमेशा इस परिसर व इलाके के बेहतरी के लिए सक्रिय व चिन्तित रहती हैं। निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट परिसर छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स मे 13 मार्च 2011, रविवार को प्रेम-भाईचारा का त्योहार होली को आदर्श होली मिलनोत्सव के रूप मे पुरे हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जाएगा।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव