कलर कोडिंग को वापस लेने की मांग पर ऑटो मेन्स यूनियन बिहार की बैठक सम्पन्न

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) स्थानीय भगत सिंह चौक, गांधी मैदान ऑटो स्टैंड के समीप ऑटो मेन्स यूनियन बिहार की एक आवश्यक बैठक यूनियन के उपाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता एवं महासचिव अजय कुमार पटेल के संचालन में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि एक तरफ बिहार सरकार लाखों लोगों को रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ स्वरोजगार कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले लाखों ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का रोजगार समाप्त करने पर आतुर है।

यूनियन ने मांग की कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा प्रस्तावित कलर कोडिंग को तत्काल निरस्त किया जाए। ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक पहले से ही अपने-अपने रूटों में परिचालन कर रहे हैं, ऐसे में यह नियम अनावश्यक है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisements

परिवहन विभाग से यह भी मांग की गई कि परमिट की अवधि समाप्त होने के तीन महीने बाद 20 हजार रुपये का जुर्माना और चार महीने बाद परमिट रद्द करने का नियम समाप्त किया जाए ताकि ऑटो चालक आसानी से अपने परमिट का नवीनीकरण करा सकें।

यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जबरन कलर कोडिंग लागू करने की कोशिश करती है तो ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी।

बैठक के दौरान आयोजित सभा को अजय कुमार पटेल, विजय कुमार, प्रवीण सिंह, तनवीर अहमद, मो. बदरुद्दीन, वीरेंद्र प्रसाद, गणेश कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, कृष्णा शर्मा, प्रधान नीलू प्रसाद, मजिस्टर सिंह, मो. शकील, दीना यादव, राजू कुमार केसरी, पवन कुमार, मनोज कुमार केसरी, मुन्ना कुमार, आनंद कुमार, रोहन कुमार सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Related posts

बिहार के दम्पंती द्वारा एवं एक बच्चे को इटली के दम्पति द्वारा गोद लिया गया

उल्लेखनीय विकास कार्य करनेवाले मुखियाओं को पारस एचएमआरआई ने “कीर्तिमान मुखिया सम्मान” से सम्मानित किया

मदर्स डे पर स्कूल में बच्चों ने दीपों से अपनी मां की आरती उतारी