पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) स्थानीय भगत सिंह चौक, गांधी मैदान ऑटो स्टैंड के समीप ऑटो मेन्स यूनियन बिहार की एक आवश्यक बैठक यूनियन के उपाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता एवं महासचिव अजय कुमार पटेल के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि एक तरफ बिहार सरकार लाखों लोगों को रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ स्वरोजगार कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले लाखों ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का रोजगार समाप्त करने पर आतुर है।
यूनियन ने मांग की कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा प्रस्तावित कलर कोडिंग को तत्काल निरस्त किया जाए। ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक पहले से ही अपने-अपने रूटों में परिचालन कर रहे हैं, ऐसे में यह नियम अनावश्यक है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परिवहन विभाग से यह भी मांग की गई कि परमिट की अवधि समाप्त होने के तीन महीने बाद 20 हजार रुपये का जुर्माना और चार महीने बाद परमिट रद्द करने का नियम समाप्त किया जाए ताकि ऑटो चालक आसानी से अपने परमिट का नवीनीकरण करा सकें।
यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जबरन कलर कोडिंग लागू करने की कोशिश करती है तो ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी।
बैठक के दौरान आयोजित सभा को अजय कुमार पटेल, विजय कुमार, प्रवीण सिंह, तनवीर अहमद, मो. बदरुद्दीन, वीरेंद्र प्रसाद, गणेश कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, कृष्णा शर्मा, प्रधान नीलू प्रसाद, मजिस्टर सिंह, मो. शकील, दीना यादव, राजू कुमार केसरी, पवन कुमार, मनोज कुमार केसरी, मुन्ना कुमार, आनंद कुमार, रोहन कुमार सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।