रमजान और ईद को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक, एसडीओ ने दिशा-निर्देश दिया

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): रमजान और ईद को लेकर पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मुकेश रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस पदाधिकारी अमित शरण एवं डीएसएलआर शिवरंजन जी मौजूद थे। इस अवसर पर संबंधित सभी थानाध्यक्ष एवं सभी विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए तथा शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया और अपने-अपने विचारों को रखा।

बैठक में एसडीओ ने कहा की जहाँ जहाँ मस्जिदों में नवाज अदा करने वाले नवाजियों के आने जाने के रास्ते में एवं सभी चौक-चौराहे पर दण्डाघिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मस्जिद के आस-पास कुड़ा के ढ़ेर को हटाया जायेगा। सभी नालों की सफाई के साथ गली मोहल्ले एवं सड़क में टैंकर के द्वारा पानी का छिड़काव, चूना का छिड़काव किया जायेगा।

Advertisements

मंगल तालाब मैदान, मीतन घाट खानगाह -ए-मूनीविया, कंगन घाट मस्जिद, शनिचरा ईदगाह, बड़ी मस्जिद शाह आरजॉ, दरगाह रोड, कासीम मसजिद, न्यू खजूरबन्ना, जामा मसजिद नौघरवा, सुलतानगंज आदि मस्जिदों में बच्चे, बूढे एवं जवान नवाज के लिए जमा होते है। ईद के मौके पर सुल्तानगंज थाना अन्तर्गत खान मिर्जा मोहल्ला के चौराहे पर ईद मिलन एवं दूसरे दिन शाम में कब्वाली का आयोजन किया जायेगा। इसको सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया जाएगा।

बैठक में शांति समिति के सदस्य रामजी योगेश, गणेश कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, बैजू लाल दास, राजेश शुक्ला उर्फ टिल्लू, संजय अलबेला, मिथिलेश शर्मा, विशाल तिवारी, तनवीर आलम, सहित कई शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन