सरगई की एक शाम में सुहागिन महिलाओं ने लगाए ठुमके

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। सुहागिनों क़े लिए सबसे पवित्र पर्व माने जाने वाला करवाचौथ व्रत हर्षोल्लास क़े साथ मनाने क़े लिए महिलाएं सजधज कर हुई तैयार. सदा सुहागिन का वरदान पाने क़े लिए करवाचौथ क़े पूर्व संध्या पर रोहतगी पटना महिला मंडल द्वारा के. एस. स्क्वायर होटल में आयोजित सरगई की एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने सोलह सिंगार करके अद्भुत छठा बिखेरी. महिलाओं ने एक-दूसरे को सरगई देकर आशीर्वाद प्राप्त किया.

मेरा पिया घर आया……, गली में आज चाँद निकला……., घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे…….., हाथों में पूजा की थाली…….., जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा…… जैसे मन लुभावन गानों पर महिलाओं ने समा बांध दी. कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्रोफेसर फैशन डिजाइनिंग, पटना वोमेंस कॉलेज की गीतांजली चौधरी ने दीप जलाकर किया.
वहीं म्यूजिकल चेयर, हाउजी, अंताक्षरी जैसे फन गेम में कई महिलाओं ने पुरस्कार जीता. वहीं लक्की ड्रा में शालनी रोहतगी ने चांदी का सिक्का ईनाम में जीता. महिलाओं ने कार्यक्रम क़े अंत में लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अर्चना रोहतगी व मंच संचालन शिल्पी रोहतगी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सरिता रोहतगी ने किया.

Advertisements

इस मौके पर नताशा रोहतगी, मालिनी रोहतगी, इति रोहतगी, डॉ. कृति रोहतगी, राधा, मोना, रुपाली, शालिनी, मंजू, कविता, रितु, प्रज्ञा, विनीता, अलका, प्रियंका समेत अन्य रोहतगी परिवार मौजूद थी।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी